Diya Kumari Biography in Hindi | दीया कुमारी का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको राजस्थान की उप मुख्या मंत्री दीया कुमारी के जीवन परिचय(Diya Kumari Biography in Hindi) के बारे में बताने जा रहे है। हम आपको दीया कुमारी के जन्म, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में देंगे। सभी जानकारी को पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Biography in hindi

दीया कुमारी का जीवन परिचय

पूरा नाम (Name)दीया कुमारी 
जन्म तिथि (Birth Date)30 जनवरी 1971  
उम्र (Age)52 वर्ष 
जन्म स्थान (Birth Place)जयपुर , राजस्थान
पिता का नाम (Father Name)महाराजा भवानी सिंह 
माता का नाम (Mother Name)महारानी पद्मिनी देवी 
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ 
राजनितिक दल (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
धर्म एवं जाती (Religion,Caste)हिन्दू,
विद्यालय / स्कूल (School)Modern School, Delhi 
Somani Memorial School, Mumbai 
Maharani Gayatri Devi Girls Public School, Jaipur 
महाविद्यालय / कॉलेज (College)Chelsea School of Arts, London
Amity University, Jaipur
कुल संपत्ति (Net Worth)₹ 19 करोड़

दीया कुमारी कौन है ?

दीया कुमार एक राजनीतिज्ञ है. हाल ही में राजस्थान में चुनाव जीतने पर बीजेपी पार्टी ने उन्हें राजस्थान की उप मुख्यमंत्री के तोर पर चुना गया है. इसी के साथ वह जयपुर की महारानी भी है. दीया कुमार जयपुर के राजघराने से तलूक रखती है

दीया का जन्म व परिवार

दीया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। साल 2023 में उनकी उम्र 52 वर्ष है। दीया के पिताजी क्क नाम महाराजा भवानी सिंह है और वह इंडियन आर्मी में अफसर रह चुके है। दीया की माताजी का नाम महारानी पद्मिनी देवी है। दीया अपने माता पिता की इकलौती संतान है।

दीया की शिक्षा

दीया ने अपनी स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली की। इसके बाद उन्होंने G.D. सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर से स्कूल की अंतिम शिक्षा पूरी की है।

इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा Chalsea School of Arts, London से पूरी की है। साल 1989 में उन्होंने फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग में अपना ग्रेजुएशन डिप्लोमा पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की शिक्षा एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर से पूरी की है।

दीया कुमारी का करियर

जयपुर की राजकुमारी होने के नाते दीया कुमारी शाही परिवार के कई व्यवसाय संभालती है। वह 2 स्कूल The Palace School और महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, 2 किले जयपुर सिटी पैलेस और अम्बर का जयगढ़ किला, 2 ट्रस्ट जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और महाराजा सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट 3 होटल होटल राजमहल पैलेस (जयपुर), होटल लाल महल पैलेस (जयपुर) और होटल जयपुर हाउस (माउंट अबू) और 1 NGO प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन की मालकिन है।

राजनितिक करियर

दीया के राजनितिक करियर की शुरुवात 10 सितम्बर 2013 को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के साथ हुई। उन्होंने जयपुर की एक रैली के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे, राजनाथ सिंह और 2 लाख जनता की उपस्तिथि में बीजेपी की सदस्य बनीं।

साल 2013 में उन्होंने सवाई मादोपुर से MLA का चुनाव लड़ा और विजय भी प्राप्त की। साल 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़कर जीत हासिल की और उन्हें मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट बनाया गया।

साल 2023 के राजस्थान चुनावों में उन्होंने विद्याधर नगर की सीट पर जीत हासिल की और इस जीत के साथ उन्हें राजस्थान के उप मुख्यमंत्री (Deputy C.M.) का पद सँभालने को मिला।

दीया का वैवाहिक जीवन

6 अगस्त 1997 को दीया की चार्टेड अकाउंटेंट (C.A.) नरेंद्र सिंह राजावत के संग शादी हुई। उनके 2 बेटे और 1 बेटी है, जिनका नाम पद्मनाभ सिंह, लक्ष्यराज प्रकाश सिंह और गौरवी कुमारी है।

साल 2018 में दीया और उनके पति आपसी सहमति से तलाक ले चुके है।

Leave a Comment