Isha Malviya Biography in Hindi | ईशा मालवीय का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बिग्ग बॉस 17 कंटेस्टेंट ईशा मालवीय के जीवन परिचय (Isha Malviya Biography) के बारे में बताने जा रहे है। हम आपको ईशा मालवीय से जुडी सभी जानकारी जैसे की उनका मौजूदा बॉयफ्रेंड कौन है? और उनका एक्स बॉयफ्रेंड कौन था इस से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में देंगे।

Isha Malviya Wikipedia in Hindi

पूरा नाम (Name)ईशा मालवीय
जन्म तिथि (Birth Date)2 नवंबर 2003
उम्र (Age)20 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)होशंगाबाद, मध्यप्रदेश
पिता का नाम (Father Name)आशीष मालवीय
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)एक्टर, मॉडल
धर्म (Religion)हिन्दू
विद्यालय / स्कूल (School)कोंटाई मॉडल इंस्टिटूशन
महाविद्यालय / कॉलेज (College)NMV College
कुल संपत्ति (Net Worth)₹ 1.5 – 2 करोड़
इंस्टाग्राम (Instagram)@Isha__malviya

ईशा मलविया कौन है ?

ईशा मालवीय एक एक्टर, मॉडल और फैशन इन्फ्लुएंसर है। वह उडारियां टीवी सीरियल में जैस्मीन कौर संधू की मुख्य भूमिका के लिए जानी जाती है. अभी वह बिग्ग बॉस 17 में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दे रही है.

ईशा मालवीय का जन्म व परिवार (Isha Malviya Birth & Family)

ईशा मालवीय का जन्म 2 नवंबर 2003 को होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में हुआ था। साल 2023 में उनकी उम्र 20 वर्ष है. ईशा के पिताजी का नाम आशीष मालवीय है और वह स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करते है। ईशा की माताजी एक हाउसवाइफ है। ईशा अपने माता पिता की इकलौती संतान है।

ईशा मालवीय शिक्षा (Education Qualification)

ईशा ने अपनी स्कूल की शिक्षा कोंटाई मॉडल इंस्टिटूशन से पूरी की है और उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा NMV कॉलेज होशंगाबाद से पूरी की है।

ईशा मालवीय करियर (Career)

ईशा को बचपन से डांस करने का बहुत शौक था और वह एक डांसर बनाना चाहती थी। ईशा ने बचपन में पत्रिका डांस के सुपरस्टार (2016) और बूगी वूगी नामक डांस शो में भी हिस्सा लिया था।

ईशा ने मात्र 13 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। ईशा ने कई मॉडलिंग कम्पटीशन मिस मध्य प्रदेश (2017), शान ऑफ़ मध्य प्रदेश (2018), मिस LNCT ओपन कम्पटीशन, मिस टीन आइकॉन इंडिया (2018), और मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड (2019) में हिस्सा लिया।

इन सभी कम्पटीशन में वह किसी कम्पटीशन में फर्स्ट, किसी में सेकंड और किसी में थर्ड आयी। साल 2020 में वह कई हिंदी और पंजाबी गानो में मॉडल के रूप में दिखाई दी। वह जिसके लिए , तू मिलिया (2021) और बोम्ब बोम्ब गाने में मॉडल के रूप में दिखाई दी।

Isha Malviya First Show

इसके बाद साल 2021 में उन्हें उदारियाँ टीवी सीरियल के माध्यम से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिला. इसमें वह जस्मीन कौर संधू की मुख्या भूमिका निभाती नज़र आयी।

अभी साल 2023 में वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग्ग बॉस में कंटेस्टेंट के रूप में नज़र आ रही है.

Isha Bigg Boss 17

बिग्ग बॉस सीजन 17, अक्टूबर 15 2023 को शुरू हुआ जिसमे ईशा मालवीय भी कंटेस्टेंट के रूप में नज़र आ रही है। इसमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे है।

हाल ही में ईशा के मौजूदा बॉयफ्रेंड समर्थ को भी बिग्ग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल गई है और बिग्ग बॉस के घर का माहौल कुछ गर्म हो गया है।

Isha Malviya Boyfriend

पहले तो ईशा मालवीय का कहना था के वह अभी सिंगल है। लेकिन जब उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की बिग्ग बॉस में वाइल्डकार्ड एंट्री हुई तब थोड़ी देर बाद उन्होंने यह स्वीकार कर लिया के समर्थ ही उनके मौजूदा बॉयफ्रेंड हैं।

Isha Malviya Net Worth

ईशा मालवीय की कुल संपत्ति लगभग 1.5 से 2 करोड़ रूपये तक है। उन्होंने अभी हाल ही में एक XUV 700 कार खरीदी है।

FAQ

ईशा मालवीय किसे डेट कर रही है ?

ईशा मालवीय समर्थ जुरेल को डेट कर रही है।

ईशा मालवीय का पहला टीवी सीरियल कोनसा था ?

ईशा मालवीय का पहला टीवी सीरियल उडारियां था।

ईशा मालवीय की उम्र क्या है ?

ईशा मालवीय की उम्र 20 साल है।

ईशा मालवीय का बॉयफ्रेंड कौन है ?

ईशा मालवीय का बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल है।

Leave a Comment