Kuldeep Sen Biography in Hindi | कुलदीप सेन का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको कुलदीप सेन के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे है। हम आपको कुलदीप सेन के जन्म, परिवार, शिक्षा, उम्र(Age), करियर और कुल संपत्ति (Net Worth) से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में देंगे। सभीजानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

पूरा नाम (Name) कुलदीप सेन
जन्म तिथि (Birth Date) 22 अक्टूबर 1996 
उम्र (Age) 27 वर्ष 
लम्बाई (Height) 5 फ़ीट 7 इंच 
जन्म स्थान (Birth Place) रीवा, मध्यप्रदेश  
गृहनगर (Hometown) रीवा, मध्यप्रदेश
पिता का नाम (Father Name) रामपाल सेन  
माता का नाम (Mother Name) गीता सेन  
पेशा (Profession) क्रिकेट के खिलाड़ी (Cricket Player) 
Kuldeep Sen Jersey Number 44 (IPL) 
धर्म (Religion) हिन्दू  
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय 
विद्यालय / स्कूल (School) ज्ञात नहीं
महाविद्यालय / कॉलेज (College)अवदेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, रीवा, मध्यप्रदेश
Kuldeep Sen Instagram @150kuldeep

कुलदीप सेन का जन्म व परिवार

कुलदीप सेन का जन्म 22 अक्टूबर 1996 को रीवा, मध्यप्रदेश में हुआ था। साल 2024 में उनकी उम्र(Age) 27 वर्ष है। कुलदीप सेन की लम्बाई(height) 5 फ़ीट 7 इंच है।

कुलदीप के पिताजी का नाम रामपाल सेन है और वह पेशे से एक नाई(Barber) है। कुलदीप की माताजी का नाम गीता सेन है और वह एक गृहणी है। कुलदीप के 4 भाई बहन है। कुलदीप के एक भाई राजदीप सेन पुलिस अफसर है और दूसरे भाई जगदीप सेन एक कोचिंग सेंटर चलाते है।

कुलदीप की शिक्षा

कुलदीप ने अपनी स्कूल की शिक्षा रीवा, मध्यप्रदेश के स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा अवदेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, रीवा, मध्यप्रदेश से पूरी की है।

कुलदीप सेन का करियर

कुलदीप की क्रिकेट करियर की शुरुवात बचपन में ही हो गई थी। वह बचनपन में ग्राउंड में क्रिकेट देखने जाते थे, एक दिन उन्होंने वहां पर कोच से बोला के “सर, मुझे भी क्रिकेट खेलना है, लेकिन मेरे पास सुविधाएँ नहीं है“, कोच ने उनसे अगले दिन सुबह आने के लिए कहा। अगले दिन सुबह, जब कुलदीप ग्राउंड पर पहुंचे तो कोच ने उन्हें सभी बच्चों के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति दे दी।

कुलदीप कभी कभी स्कूल से क्रिकेट खेलने निकल जाया करते, तो कभी कभी पूरा दिन स्कूल छोड़ कर क्रिकेट की ट्रेनिंग पर चले जाया करते थे। कुलदीप की माताजी को उन्होंने बता रखा था के वह क्रिकेट खेलते है, लेकिन उनके पिताजी को इस बारे में कुछ नहीं पता था।

जब कुलदीप को रीवा की डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट टीम में चुना गया, तभी उन्होंने अपनी माताजी को बताया की उन्हें टीम में चुन लिया गया है और मैच खेलने के लिए सिंगरौली जाना है। तब उनकी माताजी ने उनके पिताजी से कुलदीप के मैच खेलने जाने के लिए किराया माँगा और उन्हें बताया के वह 1 साल से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे है और उनको अब टीम में चुन लिया गया है। कुलदीप के पिताजी पहले तो गुस्सा हुए लेकिन बाद में वह उनके क्रिकेट करियर के लिए मान गए।

साल 2018 में 1 नवंबर को कुलदीप ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश की टीम की ओर से तमिल नाडु की टीम के विरुद्ध किया। इस मैच में उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच का ख़िताब मिला।  

साल 2019 में 24 फरवरी को उन्होंने अपना पहला T20 मैच 2018-19 की सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की टीम की ओर से मुंबई की टीम के विरुद्ध इंदौर में खेला।  

25 सितम्बर 2019 को उन्होंने अपना पहला लिस्ट A डेब्यू मैच 2019-20 की विजय हज़ारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की टीम की और से त्रिपुरा की टीम के विरुद्ध खेला।  

IPL करियर  

कुलदीप के IPL करियर की शुरुवात साल 2022 में हुई, जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने IPL 2022 की नीलामी में 20 लाख रूपये के बेस प्राइस पर ख़रीदा।  

साल 2023 में भी उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी टीम का हिस्सा बनाये रखा और IPL 2024 में भी वह राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे है।

अंतर्राष्ट्रीय करियर  

कुलदीप के अंतर्राष्ट्रीय करियर (International Debut) की शुरुवात साल 2022 में हुई, जब उन्हें एशिया कप 2022 के लिए दीपक चहर की जगह टीम में लिया गया।  

कुलदीप सेन की कुल संपत्ति (Net Worth)

कुलदीप सेन की कुल संपत्ति (Net worth) लगभग 50 लाख रूपये है। कुलदीप सेन के पास एक मारुती सुजुकी की बलेनो कार भी है।

Leave a Comment