Priyanshi yadav Biography | प्रियांशी यादव का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको पंड्या स्टोर की प्रियांशी यादव के जीवन परिचय(Priyanshi Yadav Biography in hindi) के बारे में बताने जा रहे है। हम आपको प्रियांशी के जन्म, परिवार, शिक्षा, उम्र(Age), Serial List, और करियर से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में देंगे सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Priyanshi Yadav Biography in Hindi

पूरा नाम (Name)प्रियांशी यादव
जन्म तिथि (Birth Date)15 जून 1997  
उम्र (Age)23 वर्ष 
लम्बाई (Height)5 फ़ीट 5 इंच
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं  
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)टीवी अभिनेत्री
धर्म एवं जाती (Religion,Caste)हिन्दू , क्षत्रिय
विद्यालय / स्कूल (School)ज्ञात नहीं
महाविद्यालय / कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth) 3.5 करोड़
Priyanshi Yadav Instagram @Priyanshiyadavofficial

प्रियांशी यादव कौन है ?

प्रियांशी यादव एक टीवी अभिनेत्री है। वह पंड्या स्टोर टीवी शो में नताशा पंड्या का किरदार निभाने के लिए जानी जाती है।

Priyanshi Yadav Wikipedia in hindi

प्रियांशी यादव का जन्म 15 जून 1997 को दिल्ली में हुआ था। साल 2023 में उनकी उम्र(Age) 26 वर्ष है। वह एक क्षत्रिय हिंदू परिवार से है। 

प्रियांशी के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है। प्रियांशी अपने घर में सबसे ज्यादा प्यार अपनी माताजी से करती है। 

बात करें उनकी शिक्षा की तो वह शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में बेहद अच्छी रही है। उनकी शिक्षा के बारे में अधिक जानकारी अभी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।

प्रियांशी यादव का करियर

प्रियांशी को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक था। उन्हें बचपन में डांस करना बहुत पसंद था और वह स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी हिस्सा लिया करते थी।

प्रियांशी ने अपने करियर की शुरुवात सोशल मीडिया से की क्योंकि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का बहुत शौक था।

जब उन्हें पंड्या स्टोर टीवी सीरियल के ऑडिशन के बारे में पता चला तब उन्होंने दिल्ली से ही ऑडिशंस के लिए वीडियो भेजें। टीवी शो के निर्माताओं को उनके ऑडिशंस अच्छे लगे और उन्हें शो में अभिनय करने के लिए चुन लिया गया। पांडे स्टोर में वह नताशा पांडे की भूमिका निभाती नजर आ रही है।

प्रियांशी का कहना है कि वह जो कुछ भी है आज अपने माता जी की वजह से है वह सभी चीजों का श्रेय अपने माता जी को देती है। का कहना है कि अगर उनकी माताजी नहीं होती तो वह प्रियांशी से नताशा पांडे तक का सफर कभी नहीं कह कर पाती।

प्रियांशी यादव से जुड़े रोचक तथ्य

  • प्रियांशी को खाने में छोले भठूरे सबसे ज्यादा पसंद है।
  • प्रियांशी की पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोन है।
  • प्रियांशी के पसंदीदा अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी है।
  • प्रियांशी को पहाड़ों पर जाना सबसे ज्यादा पसंद है।
  • प्रियांशी बेहद भावुक(Emotional) किस्म की इंसान है।
  • प्रियांशी की पसंदीदा फिल्म Twilight(2008) है।

Leave a Comment