Rachin Ravindra Biography in Hindi | रचिन रविंद्र का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी रचिन रविंद्र की बायोग्राफी के बारे में  बताने जा रहे है। आज हम आपको रचिन रविंद्र के जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर और उनकी नेटवर्थ से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में बताएंगे। रचिन रविंद्र से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।  

Text on top : Who is Rachin Ravindra? (in hindi)
Text in bottom : Indian or new zealand (in hindi)
In center 2 pictures of Rachin Ravindra, one in ground holding bat and helmet and in another image he is standing with hands folded.
पूरा नाम (Name)रचिन रविंद्र
जन्म तिथि (Birth Date)18 नवंबर 1999
उम्र (Age)23 वर्ष
लम्बाई (height)5 फ़ीट 9 इंच
जन्म स्थान (Birth Place)वेलिंगटन, न्यूज़ीलैंड
पिता का नाम (Father Name)रवि कृष्णमूर्ति
माता का नाम (Mother Name)दीपा कृष्णमूर्ति
पेशा (Profession)क्रिकेट खिलाड़ी
राष्ट्रीयता (Nationality)न्यूज़ीलैंड
धर्म (Religion)हिन्दू
विद्यालय / स्कूल (School)Hutt International Boys School, New Zealand
कुल संपत्ति (Net Worth)रूपये 40 करोड़

रचिन रविंद्र का जन्म व परिवार (Birth & Family)

रचिन रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को न्यूज़ीलैंड के वेलिंगटन नामक शहर में हुआ था। साल 2023 में उनकी उम्र 23 वर्ष है। रचिन के पिताजी का नाम रवि कृष्णमूर्ति है और वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट है। रचिन की माताजी का नाम दीपा कृष्णमूर्ति है। रचिन  के माता – पिता ने उनका नाम भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम को मिला कर रखा है। 

रचिन के पिताजी भी एक क्रिकेट फैन थे। वह बैंगलोर में क्लब क्रिकेट भी खेला करते थे। साल 1990 में रचिन के पिताजी बैंगलोर से न्यूज़ीलैंड शिफ्ट हो गए थे। रचिन के दादाजी बैंगलोर के विजया कॉलेज में पढ़ाते थे। 

रचिन रविंद्र की शिक्षा (Education)

रचिन  ने अपनी स्कूल की शिक्षा हट इंटरनेशनल बॉयज स्कूल, न्यूज़ीलैंड से पूरी की है। 

रचिन रविंद्र का करियर (Career)

रचिन के क्रिकेट करियर की शुरुवात न्यूज़ीलैंड से ही हुई। उनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने में बहुत रूचि थी। साल 2016 और 2018 में रचिन ने न्यूज़ीलैंड की अंडर 19 टीम में हिस्सा लिया था और फिर इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेलना शुरू किया। वह अब तक न्यूज़ीलैंड की टीम की ओर से 6 अंतराष्ट्रीय(international) T-20 मैच खेल चुके है। रचिन ने अपनी क्रिकेट की कोचिंग आंध्र-प्रदेश के खातिब सईद शाहबुद्दीन नामक कोच से ली है।

साल 2018 के अंडर 19 विश्वकप के खत्म होने के बाद ICC ने रचिन को टीम के उभरते हुए सितारे के रूप में नामित किया। अप्रैल 2021 में रचिन को न्यूज़ीलैंड की टेस्ट क्रिकेट स्क्वॉड में शामिल किया गया। साथ ही उन्हें साल 2019 से 2021 तक की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल्स में भी शामिल किया गया। अगस्त 2021 में रचिन को न्यूज़ीलैंड की T-20 अंतराष्ट्रीय मैच की टीम में शामिल किया गया और 1 सितम्बर 2021 को रचिन ने अपना अंतराष्ट्रीय T-20 डेब्यू बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में किया।

रचिन कहते है की वे भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर जैसा बनना चाहते हैं और वे सचिन को ही अपना आदर्श मानते है। हालाँकि वर्तमान समय में रचिन के पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी भारत के विराट कोहली और न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन है।

रचिन रविंद्र की कुल संपत्ति (Rachin Ravindra Networth)

रचिन रविंद्र की कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर है जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 40 करोड़ होती है।

FAQ

Q. रचिन रविंद्र कौन है ?

Ans. रचिन रविंद्र न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी है, जिनके माता पिता साल 1990 से पहले भारत में रहते थे।

Q. रचिन रविंद्र की उम्र कितनी है ?

Ans. साल 2023 में रचिन की उम्र 23 वर्ष है। .

Leave a Comment