Vaibhav Gupta Indian Idol Biography | वैभव गुप्ता का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इंडियन आइडल 14 के विजेता वैभव गुप्ता के जीवन परिचय (Vaibhav Gupta Biography) के बारे में बताने जा रहे है। हम आपको वैभव गुप्ता के जन्म, परिवार, शिक्षा, और करियर से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में देंगे। सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

पूरा नाम (Name)वैभव गुप्ता
जन्म तिथि (Birth Date)2004
उम्र (Age)19 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)कानपुर, उत्तर प्रदेश
गृहनगर (Hometown)कानपुर, उत्तर प्रदेश
पिता का नाम (Father Name)विष्णु गुप्ता
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)गायक (Singer)
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
विद्यालय / स्कूल (School)मनटोरा पब्लिक स्कूल
Vaibhav Gupta Instagram@vaibhavgupta_sings

वैभव का जन्म व परिवार (Birth & Family)

वैभव गुप्ता का जन्म साल 2003 में कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। साल 2024 में उनकी उम्र(Age) 19 वर्ष है। वैभव के पिताजी का नाम विष्णु गुप्ता है और वह पेशे से एक व्यापारी है।वैभव की माताजी का देहांत हो चुका है। वैभव का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अनुभव गुप्ता है।

यह भी पढ़े : Exampur वाले विवेक सर का जीवन परिचय

वैभव की शिक्षा (Vaibhav Gupta Education)

वैभव ने अपनी स्कूल की शिक्षा मनटोरा पब्लिक स्कूल, कानपुर से पूरी की है। स्कूल के दिनों से ही वह गायन प्रतियोगिता में हिस्स्सा लिया करते थे। वैभव ने अपनी कॉलेज की शिक्षा क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर से पूरी की है। कॉलेज में उन्होंने बी.कॉम की पढाई की है। कॉलेज के दिनों में भी वह इंटर कॉलेज सिंगिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करते थे और उन्होंने कई इनाम भी जीते।

वैभव का करियर (Vaibahv Gupta Career)

वैभव की बचपन से ही गायन में रूचि थी। वह बचपन में स्कूल में शास्त्रीय संगीत (Classical Music) सीखा करते थे। इसी के साथ वह स्कूल के हेड बॉय भी थे। वैभव के पिताजी चाहते थे की वह इंजीनियरिंग की पढाई करे लेकिन वैभव को सिंगिंग करना बहुत पसंद था और वह एक गायक ही बनना चाहते थे।

साल 2017 में वैभव ने Kanpur Got Talent नामक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उसमे विजेता भी रहे।

साल 2018 में उन्होंने PSIT Singing Competition में हिस्सा लिया और उसमे भी विजेता रहे।

साल 2020 में वह KSS Inter School Solo Singing Competition में विजेता रहे।

साल 2022 में वह Radiocity Super Singer Season 14 के विजेता रहे।

साल 2023 मे वह सोनी टीवी के शो Indian Idol 14 मे भी विजेता बने। विजेता बनने पर इनाम में 25 लाख रूपये और मारुती सुजुकी की ब्रेज़्ज़ा कार मिली है।

Leave a Comment