एक बार फिर साथ में काम करते नज़र आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

The Kapil Sharma Show के बाद एक बार फिर सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा साथ में काम करते नज़र आएंगे। 

Credit: Netflix

नए शो का नाम मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नाम पर The Great Indian Kapil Show रखा गया है। 

Credit: Netflix

जिसमे कपिल शर्मा , सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह काम करते नज़र आएंगे।

Credit: Netflix

यह शो Netflix द्वारा शुरू किया जा रहा है और यह शो देखने के लिए आपको netflix के सब्सक्रिप्शन की जरुरत पड़ेगी।

Credit: Netflix

शो का ट्रेलर Netflix India के यूट्यूब चैनल पर 29 फरवरी को रिलीज़ किया जा चुका है।

Credit: Netflix

यह शो का पहला एपिसोड 30 मार्च 2024 को OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज़ किया जाएगा।

Credit: Netflix

आप सभी इस शो को 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे Netflix पर देख सकेंगे।

Credit: Netflix